Coronavirus is being feared in more than 180 countries around the world including India, the number of infected in India has crossed 89 lakhs. According to the data released on Wednesday morning by the Ministry of Health, the number of corona infected in the country has increased to 89,12,907. In the last 24 hours, there have been 38,617 new cases of corona. 44739 patients have been cured in the last 24 hours. During this time, 474 corona infected have died.
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है,भारत में संक्रमितों की संख्या 89 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,12,907 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,617 नए मामले सामने आए हैं.पिछले 24 घंटों में 44739 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 474 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
#Coronavirus #Covid19